रांची, 28 जुलाई: भारत और अमेरिका के बीच शैक्षणिक व सांस्कृतिक सहयोग को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वर्तमान में 30 से अधिक एक्सचेंज (अदला-बदली) कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे हैं। यह जानकारी अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता की एक्सचेंज और एलुमनी समन्वयक सानंदा मित्रा ने गोस्सनर कॉलेज, रांची के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र में दी।
उन्होंने बताया कि ये एक्सचेंज प्रोग्राम भारत-केंद्रित व्यापार, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति, वैश्विक समन्वय, सुरक्षा, स्थिरता तथा आधुनिक वैश्विक समझ जैसे महत्वपूर्ण विषयों को बढ़ावा देने में सहायक हैं। ये कार्यक्रम अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों प्रकार के होते हैं, जो प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय परिवेश का अनुभव प्रदान करते हैं और विदेशी संस्कृतियों की गहरी समझ विकसित करते हैं।
सानंदा मित्रा ने अपने संबोधन में भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे शैक्षणिक सहयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,
“एक्सचेंज प्रोग्राम किसी भी छात्र के जीवन को बदलने की क्षमता रखते हैं। कुछ सप्ताह से लेकर कई महीनों तक के इन कार्यक्रमों में शामिल होकर छात्र न केवल वैश्विक अनुभव प्राप्त करते हैं, बल्कि उनकी सोच और दृष्टिकोण में भी व्यापक परिवर्तन आता है।”
उन्होंने विशेष रूप से ग्लोबल अंडरग्रेजुएट एक्सचेंज प्रोग्राम (Global UGRAD) का उल्लेख किया, जो अमेरिका सरकार द्वारा प्रायोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। यह स्नातक छात्रों को अमेरिका में अध्ययन और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे www.globalugrad.org पर जाकर इस कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।
सत्र की शुरुआत एक मधुर स्वागत गान से हुई, जिसे अनल और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन ख़ुसरुबा ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में सवाल-जवाब का सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने सानंदा मित्रा से अमेरिका में अध्ययन, चयन प्रक्रिया और छात्र जीवन से जुड़े कई सवाल पूछे। इस प्रेरणादायक सत्र ने विद्यार्थियों के भीतर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन और अनुभव प्राप्त करने की इच्छा को और प्रबल किया।
इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. गोल्डन बिलुंग के साथ प्रो. मीना सिन्हा, प्रो. तेज मुंडू, प्रो. संतोष कुमार, और प्रो. अनुज कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।